Laddu Gopal Puja vidhi: क्या आपके घर पर भी है लड्डू गोपाल, सुख-समृद्धि के लिए करे इन नियमो का पालन

भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल को परिवार के सदस्यों की तरह ही माना जाता है और उनकी सेवा की जाती है। लेकिन लड्डू गोपाल को घर में रखने के भी कुछ नियम हैं। जिनका पालन करके आप घर में सुख-समृद्धि पा सकते है ।

बाहर जाते समय इस चीज का रखें ख्याल

लड्डू श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप है इसलिए बच्चे की तरह उनकी देखभाल करनी चाहिए। अगर आपने घर में लड्डू गोपाल को विराजमान किया है तो उन्हें कभी भी घर में अकेला न छोड़ कर जाएं। जहां भी आप जाते हैं उन्हें भी अपने साथ लेकर जाएं।

Read more: Swapna Shastra: क्या आपको भी दिखती है सपने में देविया, तो जानिए क्या है इसके शुभ या अशुभ परिणाम

स्नान कराते समय ध्यान रखें ये बात

लड्डू गोपाल को रोज स्नान कराना जरूरी है। शंख में लक्ष्मी जी का वास माना गया है। इसलिए स्नान करवाते समय शंख का इस्तेमाल जरूर करें। इसके बाद यह पानी तुलसी के पौधे में चढ़ा दें।

 

इस तरह करें श्रृंगार

स्नान के बाद लड्डू गोपाल को साफ-सुथरे और धुले हुए वस्त्र पहनाएं। कृष्ण भगवान को श्रृंगार अति प्रिय है, इसलिए वस्त्र पहनाने के बाद लड्डू का श्रृंगार करें। इसके लिए चंदन का टीका लगाएं और जेवर आदि पहनाएं। आरती के बाद उन्हें बेले के फूल और केला अर्पित करें। इससे वह प्रसन्न होते हैं।

 

कितनी बार लगाएं भोग

लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए। उनका भोग हमेशा सात्विक होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में खाने में प्याज, लहसुन और मांस का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आपकी रसोई में जो कुछ भी पकता है उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *