MP Election Result: कमलनाथ ने कहा मैं कांग्रेस सरकार को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे नहीं है जरूरत रुझान देखने की

मध्य प्रदेश में विधानसभ चुनावो के लिए वोटों की गिनती जारी है और इसी के साथ नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। एक तरफ भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है तो वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपनी जीत का दावा कर रहे है।

कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने कोई रुझान नहीं देखा, मुझे सुबह 11 बजे तक कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है।

आज 3 दिसंबर सुबह 8 बजे चार राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की विधानसभाओं के वोटों की गिनती रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुकी है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए काफी मायने रखते है, क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है और इस चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिंसबर सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है।

 

चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए कुल 692 टेबलें लगाई गई हैं, जबकि ईवीएम रखने के लिए 4,369 टेबलें लगाई गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा, जिन्होंने करीबी मुकाबले में विधानसभा चुनाव लड़ा था। वर्तमान में भाजपा की सत्ता एमपी में है, जिसने दिसंबर 2018 में 114 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
अभी तक मिले रुझानों में भाजपा ने 143 सीटों पर और कांग्रेस ने 67 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुई है।

यह भी पढ़ें : GDP Analysis:देश के सेंट्रल बैंक की उम्मीद से भी ज्यादा बढ़े जीडीपी के आंकड़े,डालते है एक नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *