MS Dhoni को टीम इंडिया का कप्तान बनाने में सचिन का था योगदान, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा खुलासा

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कई बड़े मुकाम अपने नाम किये है। माही ने साल 2007 में भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट का चैंपियन बनाया, तो साल 2011 में 28 साल  बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया । आपको शायद ही इस बात का पता होगा कि धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के पीछे सचिन तेंदुलकर का बड़ा हाथ था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

 

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जय शाह ने मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि एमएस धोनी को कप्तान बनाने की सलाह सचिन ने ही दी थी। बीसीसीआई सचिव ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी का नाम कप्तान के तौर पर सुझाने वाले सचिन ही थे। मैंने अगर बहुत सारे फैसले लिए, तो उसमें कई में सचिन जी की सलाह थी।”

एमएस धोनी ने भारत की कुल 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया के हाथ 27 में जीत लगी तो 18 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी। वनडे क्रिकेट में माही ने भारतीय टीम की 199 मैचों में बागडोर संभाली और इस दौरान 110 में टीम को जीत का स्वाद चखाया, तो 74 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

For more news: NZ vs SA: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में छक्कों की बरसात कर इंग्लैंड टीम को छोड़ा पीछे, एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बनी पहली टीम

टी-20 क्रिकेट में धोनी का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सबसे शानदार रहा। माही की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने खेले 72 मैचों में से 41 में जीत दर्ज की, जबकि 28 मैचों में टीम को हार मिली। एमएस धोनी ने टी-20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ चैंपियस ट्रॉफी के खिताब पर भी कब्जा जमाया। धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं।

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल अनावरण किया गया। इस मौके पर सचिन की पूरी फैमिली, बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। मास्टर ब्लास्टर ने सचिन तेंदुलकर स्टैंड के ठीक बगल में लगाई गई इस प्रतिमा का खुद अनारवण किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *