NED vs AFG Pitch Report: लखनऊ में आज अफगानिस्तान और नीदरलैंड का मुकाबला, जानिए किस का होगा पिच पर राज ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट के 34वें मैच में आमने सामने होंगी।  अफगानिस्तान के लिए अभी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए है और टीम ने छह मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी ओर, अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी नीदरलैंड्स अफगानिस्तान का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

 

नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है जहाँ स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला हमेशा ही रहता है। हालांकि, पिच से इस विश्व कप में तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती हुई दिखाई दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में 12 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले थे।

इस मैदान पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल काम है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल काम होता है। यही वजह है कि 250 प्लस का स्कोर इस मैदान पर लड़ने लायक टारगेट माना जाता है।

For more news: IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ आज वर्ल्डकप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानिए कैसे फ्री में देखें मैच

लखनऊ के इस मैदान पर अब तक कुल 13 वनडे मैचों में 4 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, चेज करने वाली टीम ने 9 मैचों में मैदान मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस ग्राउंड पर फायदेमंद रहता है। दूसरी पारी में ओस भी अहम रोल प्ले करेगी इस बात को कप्तान को ध्यान में रखना होगा।

 

अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। टीम ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत का स्वाद चखा है। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से पीटा था। गेंदबाजी के साथ-साथ टीम के बल्लेबाज भी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *