NZ vs PAK : क्या पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच का मजा ख़राब कर सकती है बारिश ? जानिए बेंगलुरु के मौसम का हाल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम हैं, क्योंकि जो टीम आज का मैच जीत जाएगी उसकी सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उम्मीद आसान हो जाएगी, लेकिन इस मैच से पहले चिन्नास्वामी में बारिश के होने की पूरी संभावना बताई जा रही हैं। ऐसे में अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स से संतोष करना पड़ सकता है।

 

वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है। इस वक्त बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है।

न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। पिछले लगातार तीन मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत हासिल करने के इरादे से इस मैदान पर उतरेगी। अगर बात करें वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पाकिस्तान हमेशा से ही न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 मैच खेले गए, जिसमें से 7 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी और 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई।

 

न्यूजीलैंड की टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन इंजरी के चलते टूर्नामेंट में एक ही मैच खेल सके हैं। वहीं, अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम के शादाब खान साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर सके थे। वह अब पूरी तरह से फिट हैं।

Read More: Aus vs Eng: Glenn Maxwell के बाद अब स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान/मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

 

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *