NZ vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत से छीना पॉइंट टेबल से नंबर वन का ताज

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। जहाँ अफ्रीका ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।  टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 190 रन से हार का स्वाद चखाया।  इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी को फिर से हासिल कर लिया है।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का बेहद खराब शुरुआत रही और उसके  टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन बनाए। सर्वाधिक रन ग्लेन फिलिप्स ने 60 रन की पारी खेली।

इससे पहले क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 114 रन जड़े, जबकि रेसी वेन डर डुसेन ने 133 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने महज 30 गेंदों पर 52 रन कूटे।

For more news: MS Dhoni को टीम इंडिया का कप्तान बनाने में सचिन का था योगदान, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा खुलासा

न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदने के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम अब वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की यह सातवें मैच में छठी जीत है और अब टीम के कुल 12 प्वाइंट्स हो गए हैं। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की हार से भारत को नुकसान झेलना पड़ा है और अब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

 

 

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्‍ट।

 

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *