NZ vs SL Pitch Report: आज सेमीफाइनल के लिए चिन्नास्वामी में श्रीलंका से भिड़ेगा न्यूजीलैंड, जानिए यहाँ की पिच का पूरा हाल

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज सेमीफाइनल की जंग के लिए न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के साथ भिड़ेगी। न्यूजीलैंड टीम के लिए यह मैच करो या मारो वाला है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में शुरुआत धमाकेदार अंदाज में तो की थी, लेकिन पिछले चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

टीम के पास आज श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की रेस बने रहने का आज सुनहरा अवसर है। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में पिच अहम भूमिका निभा सकती हैं। आइये जानते है पिच रिपोर्ट के बारे में।


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस विश्व कप का चौथा मैच खेला जाएगा। यह मैदान हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। जहां पिछले 10 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत 304 रन रहा है। न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जहां डीएलएस मैथड के हिसाब से पाकिस्तान को जीत मिल गई थी। कीवी टीम ने 401 रन बनाए थे, इससे यह समझ में आता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।

बता दें कि विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कुल 11 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। इन मैचों में से लगातार पांच मैचों में न्यूजीलैंड को हार मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने पिछले दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीलंका को हराया है।

Read more : ENG vs NED: 48 साल बाद वर्ल्डकप में सभी टीमों के खाते में कम से कम 2 जीत, नीदरलैंड को हराकर इंग्लैंड ने दर्ज की दूसरी जीत

दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरियल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, काइल जेमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, महीश थीक्षणा, कसुन रजिता, दुश्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *