NZ vs SL Weather Report: न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच बारिश की वजह रद्द हुआ तो पाकिस्तान की लगेगी लॉटरी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप में 4 शुरुआती मैच जीतने के बाद अगले 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस वक्त विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड की टीम 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। कीवी टीम को अब अपना आखिरी लीग मैच आज श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जिसमें बारिश का खतरा नजर आ रहा है।

अगर बारिश के कारण न्यूजीलैंड और श्रीलंका मैच रद्द गोटा है तो किस टीम को फायदा होगा और सेमीफाइनल की रेस की स्थिति क्या रहेगी। आइए जानते हैं ।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 नवंबर यानि आज मैच खेला जाना है। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच 90 प्रतिशत भारी बारिश की संभावना है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होने की स्थिति आ जाती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। इस तरह न्यूजीलैंड 9 मैचों में 9 अंक हासिल कर लेगा। वहीं, कीवी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और बढ़ जाएगी। कीवी टीम सेमीफाइनल का टिकट तब कटा लेगी, अगर अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों को अपने-अपने अंतिम मैच हार जाए।

Read more : World Cup 2023 Most Runs: वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों के बल्ले ने ऊगली है आग, जानिए भारत के रोहित-विराट है कोनसे स्थान पर ?

अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम मैच जीत जाती है, तो न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पाकिस्तान टीम के पास अभी 8 मैच में 8 अंक हैं और उसे अपने अंतिम मुकाबले में 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरना है। ऐसे में अगर इंग्लिश टीम के खिलाफ पाकिस्तान जीत हासिल कर लेता है तो वो न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *