Pak vs Ban: पाकिस्तान के रिवर्स स्विंग के नए सुल्तान मोहम्मद वसीम ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश

वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम हमेशा से ही अपने खतरनाक और स्विंग तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रही है। वसीम अकरम, शोएब अख्तर, उमर गुल जैसे तेज गेंदबाजों ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार के दम पर डांस करवाया था।  पाकिस्तान के लिए इन दिनों यही काम शाहीन शाह अफरीदी कर रहे हैं।

 

बल्लेबाजों की नाक में दम करने के लिए अफरीदी को अब एक और खूंखार जोड़ीदार मिल गया है। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से कोलकाता में जमकर महफिल लूटी।

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर मोहम्मद वसीम ने अपनी रफ्तार और रिवर्स स्विंग से जमकर धमाल मचाया। वसीम की हवा में लहराती गेंदों का जवाब बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज के पास नजर नहीं आया। वसीम ने अपनी रिवर्स स्विंग के दम पर पहले मेहंदी हसन मिराज का स्टंप उखाड़ा।

World Cup 2023 : जानिए पाकिस्तान के सेमीफइनल में पहुंचने के पुरे समीकरण, बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से जगी उम्मीद

इसके बाद वसीम ने तस्कीन अहमद को भी क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। मुस्ताफिजुर को भी पाकिस्तान के युवा फास्ट बॉलर ने लहराती हुई गेंद पर बोल्ड करते हुए चलता किया। वसीम ने अपने 8.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।

 

मोहम्मद वसीम जूनियर के साथ-साथ शाहीन अफरीदी ने भी गेंद से जमकर कहर बरपाया। शाहीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट चटकाए। शाहीन ने तन्जीम अहमद को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने शांतो को महज 4 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं, शाहीन ने महमूदुल्लाह को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *