PAK vs SA: World Cup में बाबर की सेना से किया साउथ अफ्रीका के सामने समर्पण, अफ्रीका ने जीता मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट शेष रहते शानदार पटखनी दी। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारत की जगह पहले स्थान पर पहुंच गई। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

 

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में हार हासिल कर पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार चौथी हार अपने नाम की। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम ने 24 साल बाद विश्व कप मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई।

Fore More News: England vs Sri Lanka

साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व कप के मैच में में साल 1999 के बाद पहली बार पाकिस्तान को मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक विकेट से धूल चटाई और विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर पहला पायदान हासिल किया।

पाकिस्तान की तरफ से सउद शकील ने 52 रन और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। शादाब ने 43 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कमाल की रही। साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट और मार्को यानसन ने 3 विकेट झटके। गेराल्ड कोइत्जे को 2 विकेट मिले। वहीं, 271 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने 91 रन की तूफानी पारी खेली और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। केशव महाराज ने विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन को 3, जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को 2-2 विकेट मिले

 

 

पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 – इमाम उल हक, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्‍मद वसीम और हैरिस रउफ।

 

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – टेंबा बावुमा (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्‍सी, गेराल्‍ड कोएत्‍जे और लुंगी एनगिडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *