Papaya leaves Benefits: पपीते के पत्तों का जूस रोजन पीने से शुगर होता है कंट्रोल और पेट में कब्ज से मिलती है राहत

पपीता एक संपूर्ण औषधि वाला फल है। पपीता फल हो या फिर पत्तियां सभी सेहत के लिए फायदेमंद हैं। फाइबर युक्त पपीते की पत्तियों का जूस ब्लड शुगर कंट्रोल में करने के साथ साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है।

 

कब्ज के लिए इसके पत्तियों का जूस तो रामबाण है, इसे पीने से हमारी आंत एकदम साफ हो जाती है।  टाइफाइड में अक्सर मरीजों के प्लेटलेट्स डाउन हो जातें हैं, ऐसे में इसकी पत्तियों के जूस को पीने से मरीज का प्लेटलेट्स बहुत ही जल्दी रिकवर होने लगता है। आइए जानते हैं पपीते की पत्तियों के जूस के फायदों के बारे में।

पपीते के पत्तियों के जूस को पीने के फायदे

इसके जूस का सेवन कुछ ही दिनों में अपना असर दिखा देता है, इसलिए इसका लम्बे समय तक सेवन हमारे शरीर पर अपना दुष्प्रभाव भी दिखाने लगता है, इसलिए इसका सेवन सीमित समय तक ही करना चाहिए।

इसमें हाई लेबल में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-ई और विटामिन-के हमारे शरीर के लिए बहुत तरीकों से फायदेमंद है।

 

डेंगू बुखार के लिए रामबाण और प्लेटलेट्स करें बराबर

मच्छरों के काटने से होने वाले डेंगू बुखार में इसके जूस का खाली पेट सेवन बुखार में होने वाले थकान,सिर दर्द,मतली और स्किन पर पड़ने वाले चकत्ते से छुटकारा दिलाने में सहायक सिद्ध होता है। ऐसे में अगर प्लेटलेट्स डाउन हो जाए, तो इसका जूस तुरंत राहत दिलाता है।

Read more: Health: काले चने उबालने के बाद बचे हुए पानी का इस्तेमाल करे खानपान में, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

पाचन तंत्र करे मजबूत

दस दिन तक फाइबर युक्त पपीते के जूस का सुबह खाली पेट सेवन करने से पाचन संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं ये आंतों की भी अच्छे से सफाई कर देता है। जिससे पेशेंट के भूख न लगने की समस्या समाप्त हो जाती है और पेशेंट ऊर्जावान महसूस करते हैं।

 

बालों को जड़ से मजबूत करे

एंटीऑक्सीडेंट युक्त पपीते की पत्तियों के जूस के सेवन से बाल जड़ से मजबूत हो जाते हैं और इनमें ग्रोथ भी होने लगती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *