Parenting Mistakes: क्या आपके बच्चे भी है ज़िद्दी, तो जानिए क्या है उनके जिद्दी होने का कारण ?

किसी भी माता पिता के लिए जिद्दी बच्चे को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। जिद्दी बच्चे कुछ अवसरों पर किसी की बात नहीं सुनते हैं।  बचपन में बच्चों को जो कुछ भी सिखाते हैं वो बातें उसे जीवनभर याद रहता है। पेरेंट्स की ज्यादा लाड़-प्यार के कारण बच्चा जिद्दी या ढीठ हो जाता है। ऐसे में आज आपको बताएंगे कि पेरेंट्स की किन आदतों की वजह से बच्चा जिद्दी हो जाता है।

 

बच्चों के साथ जबरदस्ती बिल्कुल न करें

जब आप अपने बच्चों के साथ किसी भी चीज को लेकर जबरदस्ती करते हैं तो उनका स्वभाव जिद्दी होता जाता है। बच्चे के साथ किसी भी चीज के लिए जबरदस्ती न करें।

बात-बात पर न टोकें

बच्चे को बात-बात पर टोकने से भी वह जिद्दी बनने लगता है। बच्चे को उसकी उम्र के हिसाब से समझाएं। अगर छोटे बच्चे को आप किसी चीज के लिए मना करते हैं तो ये अपेक्षा न रखें कि वह आपकी बात मान लेगा।

 

बच्चे को प्यार से समझाएं

पेरेंट्स सबसे बड़ी गलती करते हैं अगर कि बच्चा उनकी बातें नहीं मानता है, तो गुस्से में आकर उसे मारने लगते हैं। बच्चे के जिद्दी होने का यह मुख्य कारण है। इसलिए बच्चे को कभी नहीं मारें, हमेशा उसे प्यार से समझाएं।

Read more : Morning Ritual: क्या आप भी सुबह सुबह तनाव और हड़बड़ी में रहते है ? तो जानिए कैसे बनाये अपनी लाइफ को आसान

तुलना न करें

हर बच्चा अलग होता है, कोई बच्चा जल्दी चलना सीखता है, तो कोई जल्दी बोलना। उसी तरह हर बच्चे की मानसिक क्षमता और शारीरिक क्षमता भी अलग होती है। इसलिए अपने बच्चे की तुलना किसी और बच्चे से न करें।

 

बच्चों को न कोसें

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपका और आपके फैसलों का सम्मान करें, तो आपको भी उनका सम्मान करना होगा। बच्चे को बिल्कुल न कोसें, उन्हें कभी भी अपशब्द न कहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *