SA vs AUS: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टार्क-मैक्सवेल की वापसी लगभग तय, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर 16 नवंबर को कोलकत्ता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में होगी। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक शानदार रहा है। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार सात जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में आराम करने वाले ग्लेन मैक्सवेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की यादगार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट अपने अकेले दम पर दिलाया था। मैक्सवेल अगर टीम में लौटते हैं, तो मार्नस लाबुशेन या मार्कस स्टोइनिस में से किसी एक को बाहर बैठना होगा।

 

वहीं, मिचेल स्टार्क की भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में वापसी तय मानी जा रही है। हालांकि, स्टार्क की फिटनेस को लेकर थोड़ा संदेह जरूर है। स्टार्क अगर प्लेइंग इलेवन में लौटते हैं, तो सीन एबॉट को बेंच पर बैठना होगा।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा की फिटनेस पर बड़ा सवाल है। हालांकि, बावुमा ने कोलाता में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था, जिसके चलते माना जा रहा है कि वह सेमीफाइनल मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने अपने मुख्य तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को आराम दिया था, ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में लौटेंगे। जेनसन के टीम में लौटने पर एंडिल फेहलुकवेओ को बाहर बैठना होगा।

Read more: SA vs AUS Semifinal: जानिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच कब, कहां और कैसे देखे फ्री में ?

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा, रेसी वेन डर डुसेन, एडम मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *