SBI:एसबीआई की और से चल रहा स्पेशल होम लोन ऑफर,यहाँ पढ़े पूरी डिटेल एक क्लिक में

अगर आप भी अपने सपनो का घर बनाने की तैयारी में है और होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से सस्ती दरों पर होम लोन लेने का ये आखिरी मौका हो सकता है।जी हां, एसबीआई  की और से चलाया जा रहा स्पेशल होम लोन ऑफर दिसंबर में समाप्त होने जा रहा है।इसके तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर  0.65 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।लेकिन ध्यान रहे की ये ऑफर 31 दिसंबर,2023 तक के लिए ही मान्य है।

और बता दे की एसबीआई की ओर से होम लोन टेकओवर, रेडी टू मूव प्रॉपर्टी पर 20 आधार अंक की छूट दी जा रही है। बिल्डर टाईअप प्रॉपर्टी पर होम लोन लेने पर बैंक द्वारा 5 आधार अंक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 750 से 799 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले लोगों को 0.55 प्रतिशत की छूट के साथ 8.60 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है।  700-749 सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 0.65 प्रतिशत की छूट के साथ 8.7 प्रतिशत की ब्याज पर होम लोन दिया जा रहा है। वहीं, 550 से 699 सिबिल स्कोर वालों को बैंक की ओर से किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। उन्हें 9.45 प्रतिशत और 9.65 प्रतिशत की ब्याज पर होम लोन दिया जा रहा है। वहीं, बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को भी बैंक की ओर से इस ऑफर का लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े:  Recipe For Kids: एग और पोटैटो कटलेट से मिलेगा आपके बच्चों को स्वाद और पोषण, जानिए इसे तैयार करने की विधि

अब आइये जानते है की  सिबिल स्कोर क्या होता है-सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। इसे 300 से लेकर 900 के बीच मापा जाता है, जितना अधिक ये होता है। उतनी ही कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना होती है। इसका इस्तेमाल होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और कार लोन आदि लेने के समय किया जाता है।

One thought on “SBI:एसबीआई की और से चल रहा स्पेशल होम लोन ऑफर,यहाँ पढ़े पूरी डिटेल एक क्लिक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *