Share Market Close: शेयर मार्केट बुधवार को भी हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 92 और निफ्टी 28 अंक के साथ हुआ क्लोज

बुधवार 22 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर जा कर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 92 अंक की तेजी के साथ 66,023 पर बंद हुआ तो वहीँ निफ्टी 28 अंक चढ़कर 19,811 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 109 अंक चढ़कर 33,517 पर बंद हुआ। हालांकि आज बैंक निफ्टी और BSE स्मॉल कैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी 239 अंक गिरकर 43,449 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 251 अंक टूटकर 39,577 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर आज टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
बीपीसीएल, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, M&M, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों कि बात करें तो सियोल और टोक्यो हरे निशान में बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

Read more: EMRS Exam Date and City 2023: ईएमआरएस दिसम्बर में आयोजित करने जा रहा है TGT, PGT और नॉन-टीचिंग की परीक्षाएं
आज सस्ता हुआ क्रूड
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *