Share Market Closing Bell: मगंलवार को बढ़त के साथ थमा शेयर बाजार, सेंसेक्स हुआ 66,100 अंक के पार

मंगलवार को यानि 28 नवंबर 2023 को शेयर बाजार हरे निशान पर जा कर बंद हुआ था । कल सुबह भी मार्केट अपने हल्की बढ़त के साथ खुला था। मार्केट में कल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विशेषज्ञ के अनुसार विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे निवेश ने शेयर मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

कल बीएसई सेंसेक्स 204.16 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 66,174.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 66,256.20 के उच्चतम और 65,906.65 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 95 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,889.70 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार बाजार बंद होते समय एनएसई पर 1084 स्टॉक हरे निशान पर और 1055 स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्सपैक में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस, एमसीएक्स इंडिया, टाटा मोटर्स, भेल, टाटा पावर, टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, पॉलीकैब, आईटीसी के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और शंघाई लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत चढ़कर 80.93 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,625.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

यह भी पढ़े : Uttarkashi Tunnel Rescue: 57 मीटर सुरंग, 50वें पर ड्रिलिंग और मिल गयी खुशखबरी; लोगो की जिंदगी बचाने के लिए सात मोर्चों पर शुरू हुआ था एक साथ काम

भारतीय करेंसी में आई तेजी
कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.37 पर खुली और इंट्रा-डे के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 83.32 से 83.39 के दायरे में रही। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.34 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

One thought on “Share Market Closing Bell: मगंलवार को बढ़त के साथ थमा शेयर बाजार, सेंसेक्स हुआ 66,100 अंक के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *