Share Market Today: शेयर मार्केट में आज तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 70 अंक प्लस में खुले

शेयर बाजार मेंं आज शुक्रवार को भी तेजी का दौर जारी है। आज सेंसेक्स 229.42 अंक प्लस 70,769.52 और निफ्टी 73.35 अंक प्लस  21,256.05 अंक पर खुला हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट में क्रू़ड ऑयल की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली है। शेयर बाजार कल हरे निशान पर जा कर बंद हुआ था । बीएसई का सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34% तेजी के बाद 70,514.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 256.35 अंक या 1.23% की तेजी के बाद 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ।

हरे निशान पर खुला था आज बाजार
कल के दिन भी शेयर बाजार ग्रीन निशान पर ही खुला था। बीएसई सेंसेक्स 561.49 अंक 0.81% की बढ़त के साथ 70146.09 स्तर पर खुला। निफ्टी 189 अंक के उछाल के बाद 21115.40 स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
IHUDCO, IRFC, PTCIL, SWANENERGY और SONATSOFTW के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, JISLJALEQS, PTC, NAM-INDIA, CENTURYTEX और MAHSEAMLES के शेयर टॉप लूजर रहे।

यह भी पढ़े : कुछ ही वर्षों में करोड़ो का फण्ड तैयार करने के लिए Mutual Fund में इस तरह से करे निवेश

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
INFY, TECHM, LTIM, WIPRO, HCLTECH, INDUSINDBK के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, POWERGRID, HDFCLIFE, NESTLEIND, CIPLA, JSWSTEELके शेयर टॉप लूजर रहे।

 

कल के शुरुआती कारोबार की बात करें तो मार्केट लाल निशान के साथ खुला था। मार्केट के जानकारों की मानें तो निवेशक इस समय यूएस फेड ब्याज दर के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *