Share Market Update: आज शेयर बाजार में NBCC और IRCTC के शेयरों दे सकते है ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की सी तेजी के साथ बंद हुआ। गुरुवार को बायोकॉन, Sandhar Technologies, एनबीसीसी, यूनो मिंडा, आईआरसीटीसी, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और GMM Pfaudler के शेयर निवेशकों की झोली में फायदा पहुंचा सकते है। बायोकॉन की सहयोगी कंपनी Bicara Therapeutics Inc ने 16.5 करोड़ डॉलर की सीरीज सी फाइनेंसिंग पूरी कर दी है।

ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी Sandhar Technologies ने अपनी सहयोगी कंपनी Sandhar Technologies Barcelona S L को पांच लाख यूरो का लोन देने के लिए एक एकरारनामा साइन किया है। आईआरसीटीसी रेलवे के इतर भी अपना बिजनस बढ़ाने जा रही है।

Uno Minda ने अहमादाबाद में नया ऑटोमेटिव सीटिंग सिस्टम्स शुरू किया है। इसमें पैसेंजर कारों की सीटों के लिए मैकेनिकल पार्ट्स बनाए जाएंगे। सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को देशभर में 1,469 गोदाम और एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 1,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गोकुल एग्रो रिसोर्सेज की सहयोगी कंपनी Maurigo Indo Holdings ने इंडोनेशिया की कंपनी PT Riya Pasifik Nabati में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। पटेल परिवार ने GMM Pfaudler में एक फीसदी हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। परिवार की कंपनी में अब हिस्सेदारी 25.18 परसेंट हो गई है।

यह भी पढ़े : Share Market Close: बुधवार को गिरावट के बाद भी अंत में प्लस के साथ बंद हुआ शेयर बाजार , सेंसेक्स 33 और निफ्टी 19 अंक चढ़कर हुआ बंद

इन शेयरों में आ सकता है उतार-चढ़ाव
गुरुवार को शेले होटल्स, फाइजर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, टाटा एलेक्सी और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में तेजी दिख सकती है। दूसरी ओर सनटेक रियल्टी, एस्ट्रल पॉली टेक, ओबेरॉय रियलटी, एचडीएफसी लाइफ, प्रिज्म जॉनसन और बर्जर पेंट्स के शेयरों में गिरावट की आशंका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *