Shoe Buying Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए जूते खरीदते समय रखें कंफर्टेबल का ध्यान

जूते खरीदने के लिए जब हम शोरूम में जाते है तो वहाँ रंग-बिरंगे, अलग-अलग स्टाइल वाले जूतों पर सबसे पहले नजर जाती है, जिन्हें हम जरूरत न होने के बावजूद खरीद लेते हैं, और बिना पहने ही कुछ महीनों बाद रिजेक्ट कर देते हैं। पहनने पर पैर कटना, दर्द होना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो फिर मन मारकर इन्हें छोड़ना ही पड़ता है, तो अगर आप चाहते हैं ऐसा फुटवेयर लेना, जिसे पहनकर आप पूरी तरह से कंफर्टेबल रह सकें, तो इसके लिए इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जान लेते हैं इस बारे में।

कहां पहनना है?

खरीदने से पहले ये डिसाइड कर लें कि आप किस पर्पज से ले रहे हैं, मतलब आपको ट्रैवलिंग के लिए लेना है, ऑफिस के लिए, पार्टी के लिए या फिर नॉर्मल आउटिंग या जॉगिंग के लिए। ये क्लीयर रहेगा, तो जूते खरीदने में आसानी रहेगी।

 

मैटेरियल पर ध्यान दें

ज्यादातर लोग जूते खरीदते वक्त लुक और कीमत को देखते हैं, लेकिन पहनने के बाद पता चलता है कि वो बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं है। कई बार तो इनकी वजह से चोट भी लग जाती है। इसकी एक वजह जूते का मैटेरियल हो सकता है। स्पीड के लिए बने जूते आपको कंफर्ट और सपोर्ट नहीं देंगे। इसलिए खरीदते वक्त आपका फोकस मैटेरियल, कंफर्ट और सपोर्ट पर होना चाहिए, न कि स्टाइल और प्राइस पर।

Read more : नवंबर के महीने में इन जगहों का मौसम बन जाता है सुहाना, आप भी करे यहाँ घूमने का प्लान

ब्रांडेड जूते ही खरीदें

आजकल कपड़ों से लेकर मेकअप प्रोडक्ट्स, हेयर हर एक चीज़ की कॉपी बाजार में मौजूद है, जिनमें फुटवेयर्स भी शामिल हैं। स्टाइलिश दिखने वाले शूज़ जब कम कीमत पर हमें नजर आते हैं, तो लगता है ले लो, लेकिन बाद में ये हफ्ते भर भी हमारे शरीर का बोझ नहीं उठा पाते। कभी सोल निकल जाता है, तो कभी सिलाई खुलने लगती है। इसलिए जूते खरीदते वक्त हमेशा ब्रांड देखें। जो कंफर्ट देने के साथ ही सालों साल आपका साथ भी निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *