Small House Decor Tips: इन शानदार तरीकों से छोटे से घर को दिखाए बड़ा और खूबसूरत

घर को सजाना एक चैलेंजिंग टास्क होता है खासतौर से जब आपका घर साइज में छोटा हो। बड़े घर में तो आपके पास सजाने के लिए स्पेस होता है जिससे आप कई चीज़ों को रखकर उसे खूबसूरत बना सकते हैं, लेकिन अगर घर छोटा है, तो वहां सूझबूझ के साथ सजावट करनी पड़ती है, जिससे आपका घर सुंदर दिखें, साथ ही साथ भरा-भरा भी न लगे। बहुत भरा हुआ घर अच्छा दिखने की जगह स्टोर रूम जैसा लुक देता है। आज के लेख में हम छोटे घर को कैसे स्मार्ट तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं, इसके बारे में जानेंगे।

 

 

– पूरे घर में हल्का-एक जैसा पेंट कराएं और सीलिंग व्हाइट ही रखें। फर्श के लिए भी कोई एक मैटीरियल और कलर चुनें। रंगों की वैराइटी जितनी कम होगी। घर उतना ही बड़ा और सुंदर दिखाई देगा।

– सॉफ्ट फर्नीशिंग जैसे पर्दे, बेड कवर्स, फर्नीचर अपहोल्स्ट्री आदि भी लाइट शेड के ही चुनें। इन्हें कलरफुल लुक देने के लिए येलो, ब्लू, रस्ट आदि रंगों के कुशन लगा सकते हैं।

 

– नैचुरल लाइट की अलग ही खूबसूरती होती है। इसकी मौजूदगी से घर लाइव और खुला दिखता है। घर के सभी हिस्सों में इसकी पहुंच के लिए कमरों में बड़ी-सी ग्लास विंडो लगवाएं। विंडो के फ्रेम पर व्हाइट, लाइम यलो या आइस ब्लू जैसे किसी हल्के रंगों का पेंट कराएं।

 

– स्पेस का इल्यूजन पैदा करने में मिरर्स कमाल होते हैं। इसलिए लिविंग रूम की किसी एक दीवार पर बड़ा-सा आइना लगाएं। इससे कमरा अपने आकार से बड़ा दिखाई देगा।

 

– जगह कम होने पर अंदर की ओर खुलने वाले दरवाजों से कमरा छोटा दिखने लगता है। ऐसे में स्लाइडिंग ग्लास डोर लगवाकर स्पेस की बचत की जा सकती है।

 

– कॉर्नर्स के डेकोर पर ध्यान दें। यहां कॉर्नर टेबल, शेल्फ, फ्लोर लैंप के जरिए स्पेस का सही इस्तेमाल हो सकता है।

Read more: Papaya leaves Benefits: पपीते के पत्तों का जूस रोजन पीने से शुगर होता है कंट्रोल और पेट में कब्ज से मिलती है राहत

कुछ जरूरी बातें

– खिड़कियों के आगे की जगह को किताबें, डेकोर एक्सेसरीज और ग्रीन प्लांट रखने के लिए इस्तेमाल करें।

– वर्टिकल स्ट्राइप्स प्रिंट के रग्स और फर्नीचर फैब्रिक को तरजीह दें। कमरा अपने आकार से बड़ा नजर आएगा।

– सोफा कम बेड या पुल आउट टेबल जैसे मल्टी फंग्शनल फर्नीचर इस्तेमाल करें।

– सीलिंग कम हाइट पर हो, तो फ्लोर टू सीलिंग कर्टन्स लगाएं। इससे कमरा बड़ा दिखता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *