Stock Market : शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने शुरुवात में किया 70,000 का लेवल पार , निफ्टी भी फ्रेश हाई पर

आज शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हुई। शुरुआती कोराबार में सेंसेक्स 69,925.63 पर खुला, लेकिन कुछ समय बाद ही यह 70,000 के आंकड़े के पार हो गया, इसके साथ ही सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार पहुंचा है। यह सेंसक्स का ऑल टाइम हाई लेवल का रिकॉर्ड है। पिछले सप्ताह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत बढ़ गया. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 69,825.60 अंक पर पहुंच गया था.

शेयर बाजार में आज फिर हरियाली देखी जा रही है और स्टॉक मार्केट की रैली जारी है। निफ्टी ने ऐतिहासिक स्तरों पर ओपनिंग करते हुए बैंक निफ्टी 450 अंकों से ज्यादा उछलकर खुला है। आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी ग्रुप स्टॉक्स के साथ बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एमएंडएम के नाम शामिल हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी ग्रुप का जलवा बरकरार
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी ग्रुप का जलवा बरकरार है। अडानी एंटरप्राइजेज ने बढ़त बरकरार रखते हुए 4.40 फीसदी का लाभ दिखाया और अडानी पोर्ट्स 4.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर थे जबकि सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में दिखे।


क्यों दिख रही घरेलू शेयर बाजार में रैली
घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पैसा डालने और ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ने के रूप में देखा जा रहा है। शेयर बाजार के डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को यहां 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। वहीं सुबह ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

कैसी है ग्लोबल बाजारों की तस्वीर
आज सुबह एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार के ट्रेड में अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें : Stock Market Today : शेयर बाजार में आज कोई ट्रेड करने से पहले इन बातो पर डाल लें एक नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *