Train Ticket: ट्रैन की टिकट कैंसिल करने अगर आपने भी की ये गलतियां, तो इस स्थित में नहीं मिलेगा आपको रिफंड

वर्तमान में देश में त्योहारी सीजन के चलते रेलवे में काफी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। कुछ लोग अपना वेटिंग टिकट कैंसल करने के लिए मजबूर हैं। वहीं कुछ लोग अपना कन्फर्म टिकट अपने निजी कारणों से कैंसल कर देते हैं। अगर आप भी अपने वेटिंग टिकट या कन्फर्म टिकट किसी भी कारणों से कैंसिल करवाने का सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको आईआरसीटीसी के कैंसिलेशन और रिफंड रूल के बारे में पता होना चाहिए ताकी आपको कम पैसे का नुकसान हो।

दो कैटेगरी में कैंसिल होते हैं टिकट
भारतीय रेलवे में टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक ऐप या वेबसाइट IRCTC है या फिर आप रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर आप टिकट बुक करवा सकते हैं। आईआरसीटीसी ई-टिकटों के कैंसिल होने पर दो कैटेगरी में रिफंड देता है। पहला ‘चार्ट तैयार करने से पहले’ और दूसरी ‘चार्ट तैयार करने के बाद’। दोनों कैटेगरी में अगल-अगल रिफंड की प्रक्रिया है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

चार्ट तैयार होने से पहले के क्या हैं नियम?
ट्रेन के समय से 48 घंटे पहले में विभिन्न कोच के लिए अलग-अलग चार्ज काटा जाता है।
1st AC/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये काटे जाते हैं
2nd AC के लिए 200 रुपये काटे जाते हैं।
3rd AC के लिए 180 रुपये काटे जाते हैं।
स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये काटे जाते हैं।
सेकेंड क्लास के लिए 60 रुपये काटे जाते हैं।

48 से 12 घंटे के भीतर रद्द किए गए टिकटों पर चार्ज
यदि कोई कन्फर्म ई-टिकट 48 घंटे के भीतर और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 12 घंटे पहले तक रद्द किया जाता है तो शुल्क ई-टिकट किराया का 25 प्रतिशत या कोच के आधार पर काटा जाने वाला शुल्क जो भी अधिक हो, लगेगा।

Read more: IDBI Bank JAM Recruitment 2023: आइडीबीआइ बैंक में निकली 2100 पदों के लिए नई भर्ती, आज ही करे अपना आवेदन

12 घंटे से कम समय और निर्धारित प्रस्थान समय से चार घंटे पहले और चार्ट तैयार होने तक रद्द किए गए टिकटों के लिए, 50 प्रतिशत का शुल्क काटा जाता है।

चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसल करने पर क्या हैं नियम
आईआरसीटीसी के नियम के मुताबिक चार्ट तैयार होने के बाद आप कन्फर्म टिकट को कैंसिल नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कोई रिफंड प्राप्त नहीं होगा।

हालांकि आप टीडीआर जरूर फाइल कर सकते हैं। हालांकि टीडीआर फाइल करने के भी अपने कुछ नियम हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। आगर आपने ऑनलाइन टिकट लिया है और वो कन्फर्म नहीं हुआ है तो आपको टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं है आपका टिकट खुद पर खुद कैंसल हो जाएगा और 60 रुपये और जीएसटी काटकर पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे चाहे आपने किसी भी क्लास में टिकट लिया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *