WC 2023 Semifinals: दादा चाहते है भारत और पाकिस्तान के बीच हो सेमीफाइनल, अपने बयान से करोड़ों फैंस की जाहिर की इच्छा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस कल के मैच के बाद बाद अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुकी है। टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी है।

बाकी 3 टीमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच की जंग जारी है। इस बीच फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिले। इस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक निजी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि वह चाहते है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टक्कर हो।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हो और फैंस को एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिले, क्योंकि भारत-पाक मैच से बड़ा कोई और मैच नहीं हो सकता है। पाकिस्तान की टीम ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब पाकिस्तान की टीम को अगला मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम बनी हुई है। अगर आज खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान हार जाए या फिर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीत जाए तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

Read more : AUS vs AFG: मैक्सवेल और कमिंस कि जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सेमीफाइनल में एंट्री, दोनों ने मिलकर बना दिया 8वे विकेट के लिए पार्टनरशिप का नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

11 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला 9 नवंबर को होना है। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड जीत जाता है तो फिर न्यूजीलैंड को इससे फायदा होगा और वह सेमीफाइनल की रेस में आगे निकल जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे। श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है और पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हरा देता है, तो पाकिस्तान 10 अंक हासिल कर लेगा और अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान को इससे काफी नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *