Wedding:डेस्टिनेशन वेडिंग के क्रेज ने बढ़ाया शादी खर्च,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भी जाहिर की चिंता

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है।कुछ लोग अपने शहर में ही शादियां कर रहे हैं तो कुछ शहर से बाहर जाकर शादियां कर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।आजकल  लोगों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए वो करोड़ों रुपए तक खर्च कर रहे हैं।भारत में ज्यादातर शादियां राजस्थान, गोवा, महाबलीपुरम, केरल, ओरछा में हो रही हैं।हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी होने वाली जीवनसाथी के साथ सुदूर देश हो या फिर विदेश में या सात समुंद्र पार किसी खूबसूरत जगह पर शादी के बंधन में बंधे जिससे इस पल को वो जीवनभर के लिए यादगार बना सके।

ये ट्रेंड इतना बढ़ने लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चिंता जाहिर कर दी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इन दिनों ये जो कुछ परिवारों में विदेशों में जाकर के शादी करने का एक नया वातावरण बनता जा रहा है. क्या, ये जरूरी है?ऑनलाइन वेडिंग वेंडर डायरेक्ट्री ने 2021 और 2022 के अपने रिपोर्ट में कहा औसतन 10 से 15 लाख रुपये ज्यादा शादियों में खर्च बढ़ा है।इस साल औसत 18 लाख रुपये के करीब रहने वाला है।डेस्टिनेशन वेंडिंग पर लोग 20 लाख रुपसे से लेकर करोड़ों रुपये तक खर्च कर रहे हैं।विदेशों में शादी की सेरेमनी होती है तो खर्च करोड़ों में चला जाता है।रिपोर्ट के मुताबिक इस साल देश में टॉप डेस्टिनेशन देहरादुन, गोवा और जयपुर है।विदेशों में दुबई, मस्कट, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, माल्टा और मलेशिया में सबसे ज्यादा डेस्टीनेशन वेंडिंग हो रही है।

हाल ही में विराट कोहली – अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह ने इटली में शादी की।जबकि कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मलहोत्रा और कटरीना कैफ – विक्की कौशल ने भारत में ही अपने घर से दूर शादी रचाई।कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मलहोत्रा की डेस्टीनेशन वेंडिंग सवाई माधोपुर में बारवारा फोर्ट में हुई जबकि कटरीना कैफ – विक्की कौशल की शादी जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में हुई।

यह भी पढ़े: Worship Tips:इस घास के बिना आपकी पूजा-पाठ मानी जाएगी अधूरी

मैरिज इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का भी मानना है कि लोगों के बीच घर से दूर कहीं खूबसूरत जगह पर जाकर शादी करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।वेंडिंग प्लानर के मुताबिक, 10 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल डेस्टीनेशन वेंडिंग को तरजीह दे रहे हैं और बहुत कम लोग हैं जो विदेशों में जाकर शादी रचा रहे हैं।ज्यादातर शादियां राजस्थान, गोवा, महाबलीपुरम, केरल और मुंबई दिल्ली के आसपास वेंडिंग हॉटस्पॉट माने जाने वाले जगहों पर हो रही है।वहीं, 10 फीसदी ही ऐसे लोग हैं जो विदेशों में जाकर शादियां कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *