World Cup 2023: इस वर्ल्डकप ने बदल दिया पूरा पाकिस्तान क्रिकेट, कप्तान-कोच के बाद चीफ सेलेक्टर भी बदले

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के पांच मैच हरने के बाद परेशानियों का दौर अभी भी नही थम रहा है।  इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले कप्तान बाबर आजम की कप्तानी छीनी और शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमश: टी-20 और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

फिर मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर और कोच नियुक्त किया गया। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नेशनल मेंस सेलेक्शन कमिटी का चीफ सेलेक्टर के लिए चुना है। उन्हें इंजमाम उल हक की जगह चीफ सेलेक्टर के लिए चुना गया। चीफ सेलेक्टर बनने के बाद रियाज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और पीसीबी को शुक्रिया कहा।

विश्व कप 2023 में हार के बाद पाकिस्तान टीम में बदलाव जारी है। पीसीबी ने नए चीफ सेलेक्टर का एलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना गया है।

वहाब रियाज के लिए पहली चुनौती पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहेगा, जिसमें टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए नेशनल मेंस टीम का चयन करने की जिम्मेदारी रियाज पर होगी।

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वहाब ने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की ओर से 237 विकेट लिए और तीनों फॉर्मेट में कुल 1200 रन बनाए हैं। उन्होंने चीफ सेलेक्टर बनने के बाद बयान देते हुए कहा कि मैं नेशनल मेंस सेलेक्शन कमिटी का चीफ सेलेक्टर बनने के बाद काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

Raed more: World Cup 2023: प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य ने भविष्यवाणी कर भारत को बताया इस वर्ल्डकप में विश्व विजेता

हमारा एक अहम ऑस्ट्रेलिया दौरा आने वाला है जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​ और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 सीरीज का हिस्सा है, जो हमें अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत इकाई विकसित करने की अनुमति देगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *