World Cup 2023: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की अभी भी है उम्मीदे, जानिए क्या है समीकरण

अफगानिस्‍तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ग्‍लेन मैक्‍सवेल (201*) ने दोहरा शतक जमाकर अफगानिस्‍तान के सेमीफाइनल के समीकरण पर पानी फेर दिया था । अफगानिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों वानखेड़े स्‍टेडियम पर 3 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। इस मैच में हाशमतुल्‍लाह शाहिदी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान टीम जीत के बेहद करीब थी। उसने ऑस्‍ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्‍य दिया और कंगारू टीम के 91 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे। मगर फिर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने पूरे मैच का समीकरण बदल दिया और अफगानिस्‍तान की टीम जीती हुई बाजी हार गई।

अफगानिस्‍तान के पास शानदार मौका था कि ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को बेहद मजबूत करे। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो सका। कई लोगों का मानना है कि अफगानिस्‍तान का वर्ल्‍ड कप 2023 में सफर यही समाप्‍त हो गया है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।

अफगानिस्‍तान के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। चलिए आपको बताते हैं कि अफगानिस्‍तान की टीम कैसे अंतिम-4 में अपनी जगह पक्‍की कर सकती है। अफगानिस्‍तान को अपना अगला मुकाबला अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्‍तान को इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा अफगानिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड पर भी निर्भर रहना होगा।

Read more : World Cup 2023: वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की होगी साउथ अफ्रीका से भिड़ंत , जानें कब और कहां होगा मैच
अफगानिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा उसे पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड पर भी निर्भर रहना होगा। अगर न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान अपना आखिरी लीग मैच हार जाती हैं तो फिर अफगानिस्‍तान अंतिम-4 में क्‍वालीफाई कर लेगा। न्‍यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच श्रीलंका जबकि पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *