World Cup 2023: जानिए किस गेंदबाज ने जमाया गोल्डन बॉल पर कब्जा और कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम पर कर किया। फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच में शतकीय पारी खेली। भले ही विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में सफल रहा, लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर भारतीय खिलाड़ी ने कब्जा जमाया।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर विराट कोहली ने कब्जा जमाया। कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से बेहद शानदार रहा। किंग कोहली ने 11 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 765 रन कूटे। विराट ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली, जबकि फाइनल मैच में भी विराट ने अर्धशतक जमाया।

गोल्डन बॉल पर भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का कब्जा रहा। शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। शमी का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जोरदार रहा और उन्होंने सात विकेट झटके।

Read more: IND vs AUS Final: खिताबी मुकाबले में भारत के ये पांच खिलाड़ी रहे हार के दोषी, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्डकप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम रहा। हेड ने खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों पर 137 रन की यादगार पारी खेली। हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 191 रन की साझेदारी निभाई, जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।

मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी।टीम इंडिया की हार के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज और हमेशा टीम के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट में देश को बहुत गौरव दिलाया। प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में बैठकर रोमांचक मैच का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *