World Cup 2023 : जानिए पाकिस्तान के सेमीफइनल में पहुंचने के पुरे समीकरण, बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से जगी उम्मीद

6

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने फखर जमान और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 32.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया । इस मैच में मिली जीत के बाद कैसे बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है आइए जानते हैं पूरा समीकरण यहां।

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को 14 अंकों की जरूरत है। वहीं, 12 प्वाइंट्स से भी सेमीफाइनल में पहुंचने के कुछ टीमों के चांस है, लेकिन इसके लिए दूसरी टीमों की मदद की जरूरत होती है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस वक्त भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप पर हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम की बांग्लादेश पर मिली जीत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है।

 

बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान टीम को अब 2 मैच और खेलने है, जिसमें उनका सामना न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होना है।

Fore more news: PAK vs BAN: अफरीदी-वसीम ने जमकर की बांग्लादेश गेंदबाजो की धुनाई, पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत

पाकिस्तान की टीम इन बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेगी तो उसके पास 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टीम की बरकरार रहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अगर अपने आगे के मैचों में हार का सामना करती है, तो पाकिस्तान टीम को जबरदस्त फायदा होगा और वह इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान टीम अब अपने बचे हुए बाकी 3 मैचों में जीत हासिल न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *