World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने जीत के बाद बिगाड़े पाकिस्तान के समीकरण, सेमीफाइनल की राह हुई लगभग खत्म

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में कल खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक हो गए हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम ने आखिरी लीग मैच में भी हार झेली और वह 4 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन का टारगेट हासिल किया।

टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने शानदार पारियां खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका, लेकिन फिर भी कीवी टीम ने एकतरफा मैच जीत लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत से फायदा हुआ, तो पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। अब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है, आइए जानते है पूरा समीकरण यहां।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद कीवी टीम का नेट रन रेट +0.92 है। वहीं, कीवी टीम की जीत से पाकिस्तान को झटका लगा। पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है। इस मैच में उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। अगर अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को पहले बैटिंग का मौका मिलता है, तो उसे इंग्लैंड टीम को 275 रन से हराना होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करेगी तो इंग्लैंड टीम से मिले टारगेट को उसे सिर्फ 2.3 ओवर में हासिल करना होगा।

इंग्लैंड की टीमअगर पहले बल्लेबाजी करती हैं और 300 का स्कोर बनाती हैं, तो पाकिस्तान को शीर्ष चार में जाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा, जबकि अगर पाकिस्तान 400 का स्कोर बनाते हैं, तो उन्हें इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट करना होगा। ऐसे में पाकिस्तान टीम को कीवी टीम ने इस जीत के बाद बहुत बड़ा झटका दिया है। अब पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद पहुंचना असंभव लग रहा है।

Read more : NZ vs SL: भारत के साथ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर विलियमसन हुए उत्साहित, कह दी यह बड़ी बात

श्रीलंका पर जीत हासिल कर न्यूजीलैंड टीम के 10अंक हो गए है। ऐसे में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में माना जा रहा है कि भारत की टक्कर कीवी टीम से हो सकती है। भारतीय टीम इस विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के चौथे नंबर पर रहने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *