World Cup 2023 फाइनल में PM मोदी का ड्रेसिंग रूम में आना हमारे लिए था विशेष, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। सूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में शिकस्‍त के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम जाकर खिलाड़‍ियों को प्रोत्‍साहित करने पर धन्यवाद दिया।

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रेसिंग रूम में यात्रा को बड़ी चीज करार दिया है। प्रधानमंत्री ने मैच के बाद खिलाड़‍ियों से जाकर ड्रेसिंग रूम में भेंट की और सभी को प्रोत्‍साहित किया। उन्‍होंने शमी को गले लगाया तो रोहित-विराट को शानदार प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी थी।

हार के बाद हम ड्रेसिंग रूम में थे और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां आएं और सभी से मुलाकात की व उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। मोदी जी ने कहा कि यह खेल है और जीत व हार इसका हिस्‍सा है। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हमें हार से उबरने में थोड़ा समय लगा, लेकिन उनका पांच से छह मिनट का प्रोत्‍साहित करने वाला भाषण काफी मायने रखता है।

देश के लीडर ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़‍ियों को प्रोत्‍साहित करें, यह हमारे लिए बड़ी बात है। हमने उन्‍हें बहुत अच्‍छी तरह सुना। उनके साथ समय बिताया। हम निराश थे। हमें जिस तरह दुनियाभर में फैंस का समर्थन मिला, उससे हमें काफी हिम्‍मत मिली। यह खेल है। इससे हमने काफी कुछ सीखा। आपका प्‍यार हम पर बनाएं रखें।

सूर्यकुमार यादव ने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जरूर जीतेगी। बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन वेस्‍टइंडीज व अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होगा। हम आगामी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। अगले साल, एक और आईसीसी टूर्नामेंट आ रहा है। हम इसी ऊर्जा के साथ खेलेंगे और उम्‍मीद करते हैं कि खिताब जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: Legend League Cricket: रिकार्डो पावेल के तूफानी शतक ने दिलाई गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स को पहली जीत

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस समय पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच को 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *