World Cup 2023: England को इन 5 गलतियां के कारण होना पड़ा है वर्ल्डकप से बाहर, जोस बटलर की कप्तानी नहीं चली भारत में

वनडे विश्व कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन सभी टीमों के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड की तरफ से दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बल्ला भी खामोश है। कप्तान जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम की हालत भारत में बेहद ही खराब नजर आ रही है।

 

इस विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ मिली एक और शर्मनाक हार के बाद विश्व कप की सेमीफाइनल रेस से लगभगर बाहर हो गई है। अब तक 5 मैचों में से 4 मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की बैटिंग फ्लॉप रही।

 

जोस बटलर की खराब कप्तानी

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर  की कप्तानी खराब नजर आ रही है। जोस बटलर सभी फैसले लेने में नाकाम हो रहे हैं। लगातार टीम में बदलाव कर बटलर ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार दी है। बटलर ने खिलाड़ियों के वनडे के आंकड़ों के जरिए उनका चयन किया। उन्होंने खिलाड़ियों की फॉर्म पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया।

Mumbai, Oct 21 (ANI): England’s Adil Rashid and skipper Jos Buttler celebrate the wicket of South Africa’s Reeza Hendricks during their match in the ICC Men’s Cricket World Cup 2023, at Wankhede Stadium, in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

यही कारण है कि बेन स्टोक्स और मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका तो मिला लेकिन उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल सका। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन बदलाव बटलर ने किए थे। टॉपले उंगली के टूटने के बाद घर लौट गए। जबकि क्रिस वोक्स, मोईन और लियान लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। यह तीनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड टीम की लुटिया डुबोते हुए नजर आए।

 

इंग्लैंड की खराब फील्डिंग

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें इस हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम के खराब हालात का एक कारण उनकी खराब फील्डिंग भी रही है। टीम की तरफ से कई खिलाड़ियों ने मैच में अहम कैच ड्रॉप किए है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना ही पड़ा।

For more news: PAK vs SA: पाकिस्तान का एक और खिलाडी हुआ चोटिल, फील्डिंग करते समय शादाब खान हुए मैच से बाहर

आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स

इंग्लैंड टीम की तरफ से डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पा रहा है। इन बल्लेबाजों के आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण इंग्लैंड टीम का विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

 

महंगे साबित हुए गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए। दूसरी तरफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड टीम को 156 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के स्पिनर्स विश्व कप 2023 में बिल्कुल भी प्रभावी नहीं दिखें।

 

किस्मत का नहीं मिला साथ

साल 2019 विश्व कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड का वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन शुरुआत से ही खराब रहा। टीम ने अब तक 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया। इंग्लैंड को इस विश्व कप में किस्मत का साथ नहीं मिला। उसे सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन से जीत हासिल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *