World Cup 2023 Final: इन गेंदबाजों ने उड़ाए है वर्ल्डकप में बल्लेबाजों के होश, लिस्‍ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए फाइनलिस्ट अब सबके सामने आ चुके है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत होनी वाली है। इसमें दोनों टीमें जीत हासिल कर खिताब जीतना चाहेंगी। इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेमिसाल रहा, जिन्होंने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल किया। बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में जो प्रदर्शन किया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं, शमी के अलावा ऐसे कई गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर जमकर महफिल लूटी। आइए जानते हैं टॉप 5 बॉलर्स की, जिन्होंने इस विश्व कप में अपना शानदार परफॉर्म कर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

1. मोहम्मद शमी – 7/57
पहले नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 7 विकेट झटके। विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.79 का रहा।

2. मोहम्मद शमी – 5/18
दूसरे नंबर पर भी मोहम्मद शमी का नाम हैं, जिन्होंने 2 नवंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच में शानदार गेंदबाजी की। यह मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया, जिसमें शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.60 का रहा।

3. रवींद्र जडेजा – 5/33
तीसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम, जिन्होंने 5 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में शानदार गेंदबाजी की। जडेजा ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.66 का रहा।

4. शाहीन शाह अफरीदी – 5/54
चौथे नंबर पर हैं पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम, जिन्होंने 10 ओवर में कुल 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.40 का रहा।

Read more: IND vs NZ: इन ‘5 योद्धाओं’ ने दिलाई भारत को सेमी फाइनल में जीत, कीवी टीम से लिया साल 2019 का बदला

5. मोहम्मद शमी – 5/54
पांचवें नंबर पर हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। शमी ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में 54 रन देकर 5 विकेट झटके। यह मैच धर्मशाला में खेला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *