World Cup 2023 Most Runs: वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों के बल्ले ने ऊगली है आग, जानिए भारत के रोहित-विराट है कोनसे स्थान पर ?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में इस बार विश्व कप में कुल 10 अपने भाग्य की आजमा रही है। जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स टीम शामिल हैं। इस वनडे विश्व कप 2023 में ज्यादातर मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहे है। इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ बल्लेबाजों को मैदान पर रनों की बरसात करते हुए देखा जा रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे है। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच बल्लेबाज, के बारे में जिन्होंने World Cup 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

1.क्विंटन डि कॉक
पहले नंबर पर है साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में कुल 8 मैच खेलते हुए 550 रन बना लिए हैं। उनका इस दौरान उच्च स्कोर 174 रन का रहा। डि कॉक ने अब तक कुल 4 शतक जड़े हैं।

2. विराट कोहली
दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए अब तक कुल 543 रन बना लिए हैं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 103 का रहा। किंग कोहली ने इस विश्व कप में कुल 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।

3. रचिन रविंद्र
तीसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में 8 मैच खेलते हुए 523 रन बनाए हैं। रचिन का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 123 रन का रहा। उन्होंने 3 शतक ऍर 2 अर्धशतक ठोके हैं।

Read more : World Cup 2023 Most Wickets: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी भी हुए शामिल

4.डेविड वॉर्नर
चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए 446 रन बना लिए हैं।

5.रोहित शर्मा
पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए कुल 442 रन बना लिए हैं। रोहित ने इस दौरान केवल 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *