World Cup 2023 Most Wickets: वर्ल्ड कप 2023 में मोहमद्द शमी ने चटकाए है सर्वाधिक विकेट, जानिए वर्डकप के टॉप पांच गेंदबाज

भारत की जमीन पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम मैच की तरह अग्रसर है। विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए इस बार कुल 10 टीमो ने जोर आजमाइश की हैं। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने जगह बनाई है। इस बार कई बड़े नाम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से चार चांद लगा रहे हैं। बल्लेबाज चौके-छक्कों की जमकर बरसात कर रहे हैं, तो गेंदबाज भी अपनी घातक बॉलिंग से खूब महफिल लूट रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो पांच गेंदबाज, जिन्होंने विश्व कप 2023 में अब तक झटके हैं सर्वाधिक विकेट।

1. मोहम्मद शमी
पहले नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 10 मैचों में कुल 23 विकेट चटका लिए हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके।

2. एडम जम्पा
वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एडम जम्पा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जम्पा ने अब तक टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके हैं। शुरुआती दो मैचों में जम्पा के हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा था, लेकिन इसके बाद कंगारू स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अगले छह मैचों में 20 विकेट झटके।

3. दिलशान मधुशंका
श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने अपनी घातक गेंदबाजी से इस विश्व कप में जमकर महफिल लूटी है। मधुशंका ने कुल 21 विकेट अपने नाम किए।

4. गेराल्ड कोएत्जी
वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी अब चौथे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 20 विकेट हासिल किए।

Read more: Rohit Sharma : धोनी ने बनाया रोहित शर्मा को हिटमैन, एक फैसले से पलटा रोहित का करियर

5. शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने विश्व कप 2023 में कुल 18 विकेट अपने नाम किए। वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराजमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *