World Cup 2023 Playing 11: ICC की वर्ल्ड कप बेस्ट प्लेइंग-11 में भारत के स्टार को कोहली को बनाया कप्तान, Pat Cummins को किया नजरअंदाज

ICC आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्श शानदार रहा। भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर ICC आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ट्रॉफी जीतने के अरमानों पर पानी फेरा और कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस बीच फाइनल मैच के बाद आईसीसी ने विश्व कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11 का एलान किया। करीब डेढ़ महाने तक चले इस मेगा इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।

दरअसल, आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को नजरअंदाज किया गया। आईसीसी द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11 में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया हैं।

जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को रखा गया है। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, कंगारू टीम की तरफ से एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को भी प्लेइंग-11 के लिए चुना गया।

Read more: Ind vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम लेगी फाइनल की हार का बदला
World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा और मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *