World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान की जीत से फिर हुआ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव , श्रीलंका हुआ वर्ल्डकप से बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने महज 3 विकेट खोकर 45.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी का नज़र पेश करते हुए 73 रनो की पारी खेली,   जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 58 रन बनाए। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल कर डाला है।

अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्राले के बाद पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इस हार से श्रीलंका टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गयी है और टीम अब छठे पायदान पर खिसक चुकी है। अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को भी नुकसान झेलना पड़ा है और बाबर आजम एंड कंपनी अब टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 6 मैचों में पांच हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है, तो बांग्लादेश 9वें और नीदरलैंड्स आठवें नंबर पर मौजूद है।

 

वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर एक पर बनी हुई है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले अपने सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका 6 मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड 4 जीत के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया भी चार मैचों में मैदान मारने के बाद चौथी पोजिशन पर मौजूद है।

For more news: AFG vs SL: पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका को भी पुणे में दी मात, अफ़ग़ानिस्तान ने किया तीसरा बड़ा उलटफेर

अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में इस वर्ल्डकप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।  अफगानी गेंदबाजों ने पहले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 241 रन पर ढेर किया। इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई। अजमतुल्लाह उमरजई और कप्तान शाहिदी ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *