World Cup 2023 Points Table: Sri Lanka ने इंग्लैंड को हराकर पॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, पाक और इंग्लैंड की राह हुई मुश्किल

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियंन इंग्लैंड का खराब दौर जारी रहा और श्रीलंका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वले मैदान पर इंग्लैंड को 8 विकेट से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 156 रन बनाए थे।

 

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाजों की तरफ से लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट चटकाए, एंजेलो मैथ्यूज और रजिथा को 2-2 विकेट मिले। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने दो विकेट खोकर 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

For More News: PAK vs SA Playing 11: अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाक टीम में होंगे बदलाव, शादाब खान की जगह फखर को मिलेगा मौका

इंग्लैंड टीम का इस मैच के बाद गुरूर भी टूट गया। श्रीलंका ने जीत के साथ ही इंग्लैंड के आकंड़ों की बराबरी कर ली। वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल की। साल 2007 से विश्व कप में इंग्लैंड टीम श्रीलंका से नहीं जीत पाई। पिछले पांच विश्व कप से श्रीलंका की टीम इंग्लैंड से 5-0 से आगे चल रही है। साल 1996 से पहले इंग्लैंड टीम का रुतबा ही कुछ और ही था, उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार विश्व कप के मुकाबले जीते थे, लेकिन 1996 के बाद श्रीलंका ने गीयर बदला और इंग्लैंड टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। साल 2007 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 2 रन से हराकर इतिहास ही पलट दिया था।

d

इसके बाद 2011, 2015, 2019 और आज 2023 में श्रीलंका ने धांसू जीत हासिल की। अब दोनों टीमों के वनडे विश्व कप रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड और श्रीलंका ने 6-6 मैचों में जीत हासिल कर लिए है। श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इंग्लैंड टीम ने अब तक 5 मैचों में से एक जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया। इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद श्रीलंका टीम को विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान टीम की स्थान यानी 5वें नंबर पर पहुंच गई। इस दौरान पाकिस्तान टीम को नुकसान हुआ। पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर खिसक गई।

 

 

इंग्लैंड टीम हार के बाद प्वाइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर है। इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद सिर्फ एक ही जीत और 4 हार है। इस दौरान उसके पास 2 अंक हैं। अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो उसे अपने सभी बाके बचे हुए मैच जीतने होंगे, लेकिन इसके बावजूद भी उसका अंतिम 4 में पहुंचना काफी मुश्किल है।पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम के 3 बल्लेबाजों को लाहिरू कुमारा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पवेलियन भेजा। लाहिरू कुमारा ने वनडे विश्व कप 2023 में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ खेलकर महफिल लूटी। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

 

वहीं, श्रीलंका की तरफ से बैटिंग करते हुए शुरुआती दो विकेट के बाद पथुम निसांका ने 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *