World Cup 2023 Semi Final: सेमीफाइनल मैचों के लिए ICC ने किया अंपायरों के नाम का एलान, साल 2019 सेमीफाइनल में धोनी को रन आउट देने वाला अंपायर भी हुए शामिल

आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग स्टेज के बाद अब कल से सेमीफाइनल मैचों की शुरुवात हो रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े में 15 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस बीच आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल के लिए अंपायरों के नाम का घोषणा कर दी है।

दरअसल, विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों में भारत के मुकाबलों में रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अंपायर होंगे। वहीं, रिचर्ड कैटलब्रो और भारत के नितिन मेनन विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में फील्ड अंपायर होंगे।

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अंपायर थे। उस दौरान बारिश से प्रभावित रहे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 18 रन से जीत हासिल की थी। उस दौरान टकर तीसरे अंपायर थे और मैच में रिचर्ड कैटलब्रो थे, जिन्हें विश्व कप 2023 के लिए दूसरे सेमीफाइनल में अंपायरिंग करते हुए देखा जाएगा।

इसके साथ ही बता दें कि रोड टकर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एक खास मुकाम हासिल करेंगे। बता दें कि रोड टकर 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगे।वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी जोएल विल्सन को सौंपी गई है।

Read more: बाबर आज़म की कप्तानी पर मोहम्मद आमिर ने उठाये सवाल, कहा माइंडसेट की वजह से हुआ पाकिस्तान का यह हश्र; धोनी की जमकर तारीफ

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल 1
फील्ड अंपायर- रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
थर्ड अंपायर-जोएल विल्सन
मैच रेफरी-एंडी पायक्रॉफ्ट
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल-2
फील्ड अंपायर- रिचर्ड कैटलब्रो और नितिन मेनन
थर्ड अंपायर- क्रिस गैफनी
मैच रेफरी- जवागल श्रीनाथ
चौथा अंपायर: माइकल गफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *