World Cup Prize Money: फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ और भारत को 16.65 करोड़ पर की मिली इनामी राशि , कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया। टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन कस स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। भारत के ही मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा विकेट लेने का खिताब मिला। वहीं, फाइनल मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को सचिन के हाथों प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

लगातार 10 जीत के साथ भारतीय टीम पूरे रंग में दिख रही थी। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसका बदला ले लिया। वहीं, शुरुआती 2 मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी लय में दिखी। ऑस्ट्रेलिया ने एक चैंपियन की तरह खेला और छठी बार ट्रॉफी जीती। फाइनल जीतने वाली टीम पर आईसीसी ने पैसों की बारिश कर दी।

पूरे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने 83.29 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का बजट रखा था। फाइनल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी के साथ 33.31 करोड़ रुपये मिले। वहीं, भारतीय टीम को 16.65 करोड़ रुपये मिले।सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये मिले। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये दिए गए।

Read more: World Cup 2023 Final: ट्राविस हेड ने फाइनल में शतक लगाकर तोडा अरबों भारतीय फैंस का दिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *