World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश, जानिए किसको कितनी मिलेगी प्राइज मनी

वर्ल्ड कप 2023 का आज आखरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जायेगा। 20 साल बाद यह दूसरी बार होगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर भारतीयों का दिल तोड़ा था। भारतीय टीम 19 नवंबर को बदला लेने को देखी। फाइनल जीतने वाली टीम पर ICC पैसों की बारिश कर देगी।

लगातार 10 जीत के साथ भारतीय टीम अपने पूरे रंग में रंगी हुई है। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। वहीं, शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय पकड़ ली है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइल में जगह बनाई है। वहीं, फाइनल जीतने वाली टीम पर ICC पैसों की बारिश कर देगी।

आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये रखा था। वहीं, इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की थी। फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इन टीमों को भी मिलेंगे पैसे
सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये मिलेंगे।

Read more: World Cup 2023 Final: जानिए वर्ल्डकप फाइनल के दौरान दिल्ली में कोनसे बाजार रहेंगे बंद, यहां लगेगी लोगो के लिए बड़ी LED स्क्रीन

भारत के पास बदला लेने का मौका
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका है। साल 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से हराकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। उस मैच में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 140 रन बनाए। भारत की तरफ से सहवाग ने 84 रन की पारी खेली थी। भारत के पास अहमदाबाद में उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *