World Toilet Day 2023: जानिए टॉयलेट को साफ रखने के फायदों के बारे में, जर्म फ्री रहेगा तो आप भी रहोगे बीमारियों से दूर

टॉयलेट हमारे घर का एक अहम हिस्सा होता है। इसलिए इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है। कमोड में फैली गंदगी या बदबू हमारी सेहत के लिए तो खराब है ही साथ ही इससे दिन भी खराब हो जाता है। टॉयलेट और सेहत के बीच का कनेक्शन बताने के लिहाज से ही हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं टॉयलेट साफ करने के कुछ आसान तरीके।

ऐसे साफ करें टॉयलेट
– टॉयलेट की हर हफ्ते सफाई करें, लेकिन अगर घर में एक ही टॉयलेट है, तो हफ्ते में दो से तीन बार साफ करें। कमोड के साथ सीट को भी साफ करना बहुत जरूरी है क्योंकि सीट पर भी जर्म्स और बैक्टीरिया रहते है। साथ ही साथ टाइल्स को भी साफ करें।

– टॉयलेट को आसानी से साफ करने के लिए गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। फिर इससे टॉयलेट सीट, कमोड और टाइल्स को साफ करें।

– टॉयलेट को डिटर्जेंट वाले पानी से साफ करने के बाद एक-दो बार साफ पानी से भी धोना जरूरी है। पूरी तरह साफ करने के बाद साफ पानी से धो दें।

– कमोड और टॉयलेट सीट के साथ फ्लश टैंक को भी साफ करना जरूरी है। हां इसकी हफ्ते में सफाई करना जरूरी नहीं, महीने में एक-दो बार कर लें।

– ध्यान दें टॉयलेट सीट या कमोड साफ को कभी भी बहुत ज्यादा गर्म पानी से साफ न करें क्योंकि इससे टॉयलेट सीट या कमोड के चटकने या टूटने का डर रहता है।

Read more: जानिए कोनसे फेस पैक चेहरे पर मौजूद झाइयों को हल्का कर देते है गजब का निखार
विनेगर और नींबू का कमाल
टॉयलेट साफ करने के लिए वाइट विनेगर (सिरका) भी है बड़े काम का। सबसे पहली बात तो इसमें टॉयलेट क्लीनर जैसे हार्ड केमिकल्स नहीं होते। दूसरा इससे टॉयलेट के दाग-धब्बे तो दूर होते ही हैं साथ ही बैक्टीरिया की भी सफाई होती है। एक्सपर्ट भी टॉयलेट को साफ करने के लिए विनेगर को एक बेहतरीन ऑप्शन मानते हैं। यहां तक कि विनेगर से टॉयलेट ड्रेनेज में फंसी गंदगी भी बिना ज्यादा जद्दोजेहद किए निकल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *