ZIM vs IRE: Ireland ने जिम्बाब्वे को हराकर किया वनडे सीरीज पर कब्जा, Curtis Campher ने खेली आक्रामक पारी

कर्टिस कैम्फर के ऑलराउंड खेल के दम पर आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को उसकी धरती पर तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया । जिम्बाब्वे का बल्लेबाजी क्रम एकबार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम 197 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

आयरलैंड ने 198 रन के लक्ष्य को 37.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैम्फर ने गेंद से चार विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 40 रन की शानदार पारी खेली। आयरलैंड ने जिम्बाब्वे की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज को अपने नाम किया है।

जिम्बाब्वे से मिले 198 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत में कप्तान पॉल स्टर्लिंग महज 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी को कर्टिस कैम्फर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 70 रन जोड़े।

कैम्फर 50 गेंदों में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। हैरी टेक्टर ने 33 रन का योगदान दिया। बालबर्नी एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 102 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। लॉर्कन टकर ने भी 29 रन का योगदान दिया और वह बालबर्नी नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें- BAN vs UAE U19 Final: बांग्लादेश ने जीता पहली बार अंडर 19 Asia Cup, मेजबान UAE को दी फाइनल में मात

कप्तान पॉल स्टर्लिंग के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को आयरलैंड के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया। ग्राहम ह्यूम और कर्टिस कैम्फर ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और जिम्बाब्वे के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया।

कैम्फर ने चार विकेट अपने नाम किए, तो ह्यूम की झोली में भी इतने ही विकेट आए। जिम्बाब्वे की ओर से जॉयलॉर्ड गम्बी ही आयरलैंड के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सके और उन्होंने 72 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, जॉयलार्ड को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *