इस साल के अंत तक आप इन आईपीओ से कर सकते है मोटी कमाई, जानिए इन IPO के GMP सहित पूरी डिटेल

भारतीय शेयर बाजार में आजकल आईपीओ के साथ साथ शेयरों में तेजी की बहार आई हुई है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,600 अंक से अधिक की तेजी आई। अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 12 कंपनियों के इश्यू हिट होने जा रहे है। इनमें मुत्थूट माइक्रोफिन, हैप्पी फोर्जिंग्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और आईनॉक्स इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के आईपीओ का कुल साइज करीब 4,000 करोड़ रुपये है। साथ ही अगले हफ्ते आठ इश्यू की लिस्टिंग भी होनी है। मुत्थूट फाइनेंस की ओपनिंग डेट 18 दिसंबर रखी गई है। आइए जानते है विस्तार से इन IPO के GMP बारे में।

मुत्थूट फाइनेंस
ओपनिंग डेट- 18 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 20 दिसंबर
प्राइस बैंड- 277-291 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 960 करोड़
जीएमपी- 80 रुपये

​मोतीसन्स जूलर्स
ओपनिंग डेट- 18 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 20 दिसंबर
प्राइस बैंड- 52-55 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 151 करोड़
जीएमपी- 106 रुपये

​सूरज एस्टेट डेवलपर्स
ओपनिंग डेट- 18 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 20 दिसंबर
प्राइस बैंड- 340-360 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 400 करोड़
जीएमपी- 66 रुपये

​हैप्पी फोर्जिंग्स
ओपनिंग डेट- 19 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 21 दिसंबर
प्राइस बैंड- 808-850 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 1,009 करोड़
जीएमपी- 450 रुपये

​आरबीजेड जूलर्स
ओपनिंग डेट- 19 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 21 दिसंबर
प्राइस बैंड- 95-100 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 100 करोड़
जीएमपी – 0

​क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग
ओपनिंग डेट- 19 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 21 दिसंबर
प्राइस बैंड- 266-280 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 549.78 करोड़
जीएमपी- 0

​आजाद इंजीनियरिंग
ओपनिंग डेट- 20 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 22 दिसंबर
प्राइस बैंड- 499-524 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 740 करोड़
जीएमपी- 380 रुपये

​इनोवा कैपटैब
ओपनिंग डेट- 21 दिसंबर
क्लोजिंग डेट- 26 दिसंबर
प्राइस बैंड- 426-448 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज- 570 करोड़
जीएमपी- 210 रुपये

​एसएमई सेंगमेंट
एसएमई सेगमेंट में चार कंपनियों के आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे। इनमें सहारा मेरिटाइम का 6.88 करोड़ रुपये का शेयर 18 दिसंबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 81 रुपये तय किया गया है। शांति स्पिनटेक्स और इलेक्ट्रो फोर्स के आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेंगे। शांति स्पिनटेक्स के लिए प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये और इलेक्ट्रो फोर्स के लिए 93 रुपये प्रति शेयर है। ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ 21 को खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये है।

यह भी पढ़े : आज शेयर बाजार में फिर आ सकता है उछाल, लूपिन और टाटा पावर के शेयर दे सकते है निवेशकों को फायदा

इन शेयरों की लिस्टिंग
इसके साथ ही अगले हफ्ते कई आईपीओ की भी मार्किट में लिस्टिंग होने जा रही है। Doms Industries और India Shelter Finance Corporation की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी जबकि Inox India की लिस्टिंग 21 दिसंबर को होगी। एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते पांच लिस्टिंग होनी है। इनमें Presstonic Engineering और S J Logistics (India) की 18 दिसंबर को NSE Emerge पर लिस्टिंग होगी जबकि Shree OSFM E-Mobility की लिस्टिंग 21 दिसंबर को होगी। इसी तरह Siyaram Recycling Industries और Benchmark Computer Solutions के शेयरों की 21 दिसंबर को BSE SME पर लिस्टिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *