चेन्नई की दिग्गज इन्वेस्टर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में इन पांच शेयरों ने दिया निवेशकों को दिया 228% तक का रिटर्न, क्या आपके पास भी है यह शेयर ?

शेयर बाजार में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल इन पांच शेयरों ने इस साल यानी 2023 में 228% तक अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है। ACE Equity के डेटा के अनुसार चेन्नई की डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 18 स्टॉक शामिल हैं। इनमें से पांच शेयरों चेन्नई पेट्रोलियम, टालब्रोस ऑटोमोटिव, प्रकाश पाइप्स, टिन्ना रबर और कंट्रोल प्रिंट ने इस साल मल्टीबैगर निवेशकों को रिटर्न दिया है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो को उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इस साल 228 परसेंट रिटर्न दिया है। इसी तरह टालब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में इस साल 173 परसेंट की तेजी आई है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 30 सितंबर तक 1.57 परसेंट हिस्सेदारी थी। एक और दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी इस कंपनी में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी है। स्मॉलकैप कंपनी प्रकाश पाइप्स के शेयरों में इस साल 171 परसेंट तेजी आई है।

खन्ना की इस कंपनी में करीब 3.24 फीसदी हिस्सेदारी है। टिन्न रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने भी इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 1.3 परसेंट हिस्सेदारी है। कंट्रोल प्रिंट के शेयरों ने इस साल 130 परसेंट रिटर्न दिया है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 1.21 परसेंट हिस्सेदारी है।

कौन-कौन शेयर हैं पोर्टफोलियो में
इसके अलावा डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में नितिन स्पिनर्स, सैलजर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, केसीपी, सिमरन फार्म्स, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज, मोंटे कार्लो फैशन्स, दीपक स्पिनर्स, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स और नेशनल ऑक्सीजन शामिल हैं।

मार्च तिमाही के आंकड़ों के अनुसार खन्ना की रिफाइनरी कंपनी सीपीसीएल में हिस्सेदारी 2.12 फीसदी रह गई है। यानी उनके पास अब कंपनी के 3,164,020 शेयर रह गए हैं। दिसंबर के अंत में उनके पास कंपनी के 3,276,408 शेयर यानी 2.20 फीसदी हिस्सेदारी थी। डॉली खन्ना ने इस कंपनी में लगातार तीसरी बार अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है।

सीपीसीएल में उनकी हिस्सेदारी की कीमत अब 78 करोड़ रुपये रह गई है। इसी तरह टीना रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अब उनके शेयरों की संख्या 1,20,520 रह गई है जो 1.41 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर में उनके पास कंपनी के 1,38,424 शेयर यानी 1.62 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके स्टेक की कीमत पांच करोड़ रुपये है। इस कंपनी में भी खन्ना ने लगातार तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

नितिन स्पिनर्स में खन्ना की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 1.33 फीसदी रह गई है जो पिछली तिमाही में 1.39 परसेंट थी। कंपनी में उनके स्टेक की कीमत 19 करोड़ रुपये है। खन्ना ने लगातार चौथी तिमाही में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है। मार्च, 2022 की तिमाही के अंत में उनके पास कंपनी के 9,93,016 शेयर यानी 1.77 फीसदी हिस्सेदारी थी।

यह भी पढ़े : ठण्ड के मौसम में विदेशी निवेशकों ने की भारतीय बाजार में डॉलर की बरसात, पिछले हफ्ते में 21,641 करोड़ का किया निवेश

मार्च तिमाही में उन्होंने दीपक स्पिनर्स (Deepak Spinners) में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा उनके पास मोंटे कार्लो फैशंस (Monte Carlo Fashions), केसीपी (KCP), मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals & Fertilizers), टॉलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) और प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) जैसी कंपनियों के भी शेयर हैं। इन कंपनियों ने अब तक मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है।

ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना ने सीपीसीएल (CPCL), नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) और टीना रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure) में अपनी हिस्सेदारी बेची है। Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई की इस दिग्गज इनवेस्टर की 14 कंपनियों में हिस्सेदारी है जिसकी कुल कीमत 230.40 करोड़ रुपये है। दिसंबर तिमाही में खन्ना ने छह शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी और तीन में अपना स्टेक बढ़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *