विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की तरफ से चहल ने झटके 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिला मौका

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल BCCI के सेलेक्टर्स काफी समय से नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के लिए पहले भी टीम में शमी नहीं किया गया, इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी ड्रॉप कर सेलेक्टर्स ने फैंस को काफी निराश किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने घरेलू क्रिकेट में खेलने शुरू किया और वहाँ पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के अपने पहले मैच में ही चहल ने घातक गेंदबाजी की और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। चहल ने विरोधी टीम के खिलाफ 6 विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया है।

युजवेंद्र चहल विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की तरफ से खेल रहे हैं। जहां हरियाणा बनाम उत्तराखंड के मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अकेले के दम पर आधी से ज्यादा टीम को चलता किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तराखंड को 47.4 ओवर में 207 रनों पर समेट दिया।

युजवेंद्र चहल ने मैच में 10 ओवर में कुल 26 रन लुटाए और 6 विकेट झटके। उनका ये वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं। चहल ने भारत की तरफ से आखिरी टी-20 मैच 13 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में चहल ने 4 ओवर में 51 रन खर्च करते हुए कोई विकेट नहीं लिया था। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 12 का रहा था। इसके बाद उन्हें खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है। चहल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 80 टी20 मैचों में कुल 96 विकेट हासिल किए हैं।

Read more: भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप 2023 में केवल एक मैच खेलने पर किया बड़ा खुलासा

अगर बात करें विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच की तो मैच में हरियाणा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए उत्तराखंड की टीम ने 47.4 ओवर में 207 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा की टीम ने 45 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से युवराज सिंह ने 68 रन की पाी खेली। उनके अलावा अंकित कुमार ने 49 रन बनाए और हरियाणा ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *