शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स हुआ 71 हजार के पार, निफ्टी में भी रेकॉर्डतोड़ तेजी

शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस समय बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीएसई का सेंसेक्स आज 282.80 अंक या 0.40 फीसदी के उछाल के साथ 70,797 रुपये के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के एक घंटे के अंदर ही यह 71 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। आज सुबह साढ़े दस बजे सेंसेक्स 519 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 71,033.54 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी ने भी नया हाई बना लिया है। निफ्टी 50 ने आज 87 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 21,270 रुपये के स्तर से अपनी शुरुआत की है। कुछ ही देर में निफ्टी 21,300 के स्तर को पार कर गया।

निफ्टी अभी 21,317.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार शेयर बाजार में आगे भी ऐसी तेजी जारी रह सकती है। बाजार में आज इंफोसिस, हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। वहीं एचडीएफसी लाइफ, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारती एयरटेल, नेस्ले आदि कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

निवेशकों की हो रही खूब कमाई
इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर निवेशकों के लिए सबसे बहुत अच्छा जा रहा है। आज बाजार में बंपर तेजी के साथ साथ निवेशकों की शानदार कमाई हो रही है। दिसंबर में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बहुत तेजी से बढ़ा है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बढ़कर 354.41 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। फेड रिजर्व की कमेंट्री ने पॉजिटिव सेंटिमेंट को बूस्ट करने का काम किया और बाइंग मोमेंटम ऐसा बना कि निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब 4.08 लाख करोड़ बढ़ गई।

यह भी पढ़े : रिटायरमेंट को अच्छा बनाने के लिए आज ही NPS की स्कीम में करें अपना निवेश, जल्द मिलेंगे लगेंगे इसके कई फायदे

बाजार में इस वजह से आया उछाल
बाजार में इस तेजी के पीछे की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले को माना जा रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके बाद से घरेलू शेयर बाजार में बंपर तेजी देखी जा रही है। बाजार में चौतरफा तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी व मिडकैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। बाजार में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *