एनबीएफसी मुथूट माइक्रोफिन में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सोमवार से मिलेगा निवेशकों को मौका

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मुथूट माइक्रोफिन का IPO अगले सोमवार को बाजार में अपने कदम रखेगा। इसके लिए आगामी 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक इस आईपीओ की बोली लगा सकते हैं। एंकर इनवेस्टर्स एक कारोबारी दिन पहले मतलब कि 15 दिसंबर को बोली लगाएंगे। कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 277 रुपये से 291 रुपये के बीच रखा गया है।

आईपीओ के जरिये जुटाए जाएंगे 960 करोड़ रुपये
ब्रिटिश प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर ग्रेटर पेसिफिक कैपिटल के समर्थन वाली एनबीएफसी मुथूट फिनकार्प ने इस IPO के माध्यम से 960 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गयी है। इसमें से 760 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है जबिक 200 करोड़ रुपये ऑफर फोर सेल या ओएफएस से जुटाए जाएंगे। इसमें वर्तमान शेयरहोल्डर अपना स्टेक बेचेंगे।

कौन कौन बेचेंगे अपने शेयर
इस आईपीओ के ओएफएस में थॉमस जॉन मुथूट द्वारा 16.36 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर, थॉमस मुथूट से 16.38 करोड़ रुपये, प्रीति जॉन मुथूट से 33.74 करोड़ रुपये, रेमी थॉमस से 33.39 करोड़ रुपये और नीना जॉर्ज से 33.77 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा, ग्रेटर पैसीफिक कैपिटल डब्ल्यूआईवी भी इस व्यवसाय में 50 करोड़ रुपये की बिक्री करने का अनुमान है। IPO के बाद कंपनी में इस परिवार की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत से घटकर 50.5 प्रतिशत रह जाएगी। वहीं प्रवर्तकों का हिस्सा 10 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगा। IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की आगामी पूंजी जरूरतें पूरी करने में किया जाएगा।


क्या है कंपनी का बैलेंस शीट
कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 205.26 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.47 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनैंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस IPO के लिए लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़े : शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने कर दी 10 मिनट ₹3 लाख करोड़ की कमाई, इन शेयरों में दिख रही तेजी

क्या है जीएमपी
मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ को ग्रेट मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला है। गुरुवार की सुबह इसके लिए 105 रुपये का प्रीमियम कोट किया जा रहा हथा। यदि आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर लेवल मतलब कि 291 रुपये दाम माना जाए तो ग्रे मार्केट में अभी 396 रुपये का दाम चल रहा है। मतलब कि इनवेस्टर्स को 36.08 फीसदी की कमाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *