Delhi Dry Day: दिल्ली में सरकार ने की ड्राई डे की घोषणा, शराब के आशिक दिल्ली में नहीं छलका सकेंगे आज जाम

दिल्ली में आज गुरु नानक जयंती के दिन शराब की बिक्री पर सरकार ने पूरी तरह से भी रोक लगा दी है। आज दिल्ली में शराब की दुकानें, बार व पब सभी बंद रहेंगे। सिख धर्म की आस्था के सम्मान में दिल्ली सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर 24 नवंबर को ड्राई डे की घोषणा की थी।

क्रिसमस डे पर ड्राई डे नहीं
क्रिसमस डे पर ड्राई डे नहीं रहेगा। इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने पहले ही घोषणा कर दी थी। एक आदेश में कहा गया था कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बजाय 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

29 सितंबर को जारी अपने आदेश में, विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह ड्राई डे घोषित किए गए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था । हालांकि अब क्रिसमस के दिन ड्राई डे नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: ओडिशा के भुवनेश्वर में लोगो ने किया वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कुछ कोचो की खिड़की हुई क्षतिग्रस्त

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि क्रिसमस अब शुष्क दिवस नहीं होगा, जैसा आबकारी विभाग ने पहले घोषणा की थ। आबकारी विभाग की ओर से जारी एक ‘शुद्धिपत्र’ में कहा गया है कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बदले 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंग। इससे पहले, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था।

द‍िल्‍ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली एक्‍साइज रूल 2010 52 रूल के अनुसार, रव‍िवार को द‍िल्‍ली के सभी लोकेशन पर स्‍थ‍ित एल-1,एल1 एफ,एल-2,एल-3,एल-4,एल-5, एल-6,एल-6एफजी,एल-6एफई ,एल-8,एल-9,एल-10,एल-11,एल-14,एल-18,एल-23,एल-23एफ,एल-25,एल-26,एल-31,एल-32,एल-33,एल-34 और एल-35 के लाइसेंस वाले सभी शॉप्‍स बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *