GST Collection Nov 2023:जीएसटी के आंकड़ों ने सरकार की आंखों में लाइ चमक, यहाँ जानते है पूरी डिटेल्स

गुरुवार शाम से सरकार के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं।पहले जीडीपी के आंकड़ों ने सरकार को गदगद किया।उसके बाद विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सरकार को राहत दी।एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में मौजूदा वित्त वर्ष के ग्रोथ अनुमान में इजाफा देखने को मिला।अब वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार शाम जीएसटी से होने वाली कमाई के आंकड़ों की घोषणा कर दी है।यह घोषणा भी अच्छी खबर लेकर आई है।जी हां,नवंबर में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 फीसदी बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।यह लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी से कमाई 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुई है।जबकि अक्टूबर के महीने में जीएसटी का डाटा 1.71 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा देखने को मिला था और नवंबर 2023 तक, 2023-24 के दौरान साल-दर-साल किसी भी महीने के लिए सबसे अधिक है।यह छठी बार है कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

यह भी पढ़े: E-Com:’डार्क पैटर्न’ मार्केटिंग स्टाइल लगा बैन,एक्स्ट्रा डिस्काउंट का नहीं दे पाएंगे लालच

कुल जीएसटी रेवेन्यू में 30,420 करोड़ रुपए का सीजीएसटी, 38,226 करोड़ रुपये का एसजीएसटी और 87,009 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (माल के इंपोर्ट से 39,198 करोड़ रुपये सहित) और सेस 12,274 करोड़ रुपये (माल के इंपोर्ट से होने वाली कमाई 1,036 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 37,878 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,557 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।रेगूलर सेटलमेंट के बाद, नवंबर 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू सीजीएसटी के लिए 68,297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 69,783 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *