Palak Paneer Paratha: सर्दियों में टेस्टी पालक पनीर पराठा बनाकर अपने परिवार को रखे खुश, बच्चों को भी आएगा यह खूब पसंद

हरी सब्जिया हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक है। इन्ही में से एक पालक है जिसको सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सर्दियों में हरे-हरे पालक के पत्ते खूब मिलते हैं।

हालांकि बच्चों को अक्सर पालक की सब्जी कम पसंद आती है। पालक को अगर पनीर के साथ मिक्स कर पराठे बनाएंगे, तो इसका स्वाद बढ़ जाएगा और बच्चे भी इसे शौक से खाएंगे। आपने कभी पालक पनीर का पराठा चखा है? यह खाने में बहुत टेस्टी होता है, तो आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं पालक पनीर पराठा।

सामग्री
पालक- 250 ग्राम, पनीर- 200 ग्राम, आटा- 1 कप, बारीक कटी प्याज, 2-3 हरी मिर्च, 3 लहसुन की कलियां, कटी हुई हरी धनिया, घी- 4-5 चम्मच, जीरा पाउडर- 1 टी स्पून, धनिया पाउडर- 1 टी स्पून, नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि
पराठा बनाने के लिए सबसे पहले मिश्रण तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले पालक को धोकर इसे गुनगुने पानी में डालें और एक-दो उबाल ले लें। इसमें एक इंच अदरक का टुकड़ा, थोड़ा धनिया और पुदीना डाल लें। अब हरी मिर्च और लहसुन के साथ इसे पीस लें। अब मिश्रण को साइड रख दें।
आटे को गूंथे और इसमें पालक का मिश्रण और एक चम्मच घी या तेल और एक चुटकी नमक डाल लें और इसे साइड में सेट होने के लिए रख दें।
पनीर का मिश्रण बनाने के लिए सबसे पहले आप पनीर को मैश कर लें। अब इसमें बारीक कटा प्याज, हरा धनिया, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें। अब इसमें नमक, जीरा और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इस मिश्रण को आटे को मिलाएं। इससे पराठा तैयार कर लें, अब तवा गर्म करें, इस पर घी डालें और पराठे को दोनों तरफ सेंक लें।
अब चटनी के साथ गरमागरम पराठे का आनंद लें।

यह भी पढ़ें: Immunity Booster Yoga: सर्दियों में मौसम में स्वस्थ रहने के लिए इन योगासनों से बनाएं अपनी इम्युनिटी को मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *